प्रेम में हम ऐसे पलो को
जी रहे होते
जो घटित नही होते जीवन में
प्रेम में हम ऐसे द्रश्यो को
जी रहे होते है
जो कभी नही दीखते जीवन में
प्रेम में हम ऐसी दुनिया
जी रहे होते है
जो कभी नही बनती
प्रेम में हम ऐसे समय को
जी रहे होते है
जिसकी प्रतीक्षा बनी रहती है ता-उमर
प्रेम में हम ऐसे प्रेम को
जी रहे होते है
जो कभी नही आता जीवन में